Xiaomi Redmi Y3 Review in Hindi शाओमी रेडमी वाय 3 रिव्यु इन हिंदी
Xiaomi Redmi Y3 ये स्मार्टफोन अब इंडिया में आ चूका है और ये स्मार्टफोन 24 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद है आज हम Xiaomi Redmi Y3 Review in Hindi में जानेंगे और क्या ये स्मार्टफोन बेहतर है इसकी जानकारी देंगे। Redmi Y3 लॉन्च के पहले Xiaomi ने टीजर जारी किया है और कंपनी ने इस स्मार्टफोन की जानकारी दी। इस स्मार्टफोन के टीजर में 32 मेगापिक्सेल के सेंसर को बार बार दिखाया है। जानते है इस स्मार्टफोन की खास बाटे यू स्पेसिफिकेशन और हिंदी में रिव्यु।
Xiaomi Redmi Y3 की खास बाते :
- Xiaomi Redmi Y3 में 4000 mAh की बैटरी होगी।
- ये स्मार्टफोन Redmi Y3 ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ आएगा और ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा।
- इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में बेन्ज लेस डिस्प्लै दिया है और वो waterdrop notch आएगा।
XIAOMI REDMI Y3 FULL SPECIFICATIONS AND REVIEW IN HINDI
ये Mobile Phone 24 अप्रैल के आस पास लॉन्च किया जायेगा। हलाकि टीजर में इसकी जानकारी नहीं दी है और ये लीक्स खबरों से हमें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 9,990 रुपये के आस पास होगी। ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वि 9.0 पाई दिया है और सिम कार्ड्स डुअल, जीएसएम + जीएसएम और ड्यूल VoLTE होंगे। और नेटवर्क 2 जी, 3जी और 4 जी जो की भारतीय बैंड को सपोर्ट करेगा। सिम साइज दोनों कार्ड्स की नैनो होंगी और इसमें जनरल स्पेसिफिकेशन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ Splash proof होगा।
यह भी पढ़े :PUBG के लिए Xiaomi Poco F2 जाने Xiaomi Poco F2 के फीचर्स
यह भी पढ़े : Pubg: पब्जी मोबाइल इंडिया में बैन होने के कगार पर
रेडमी वाय 3 की स्क्रीन साइज 6 इंच की है और इसका स्क्रीन रेजोलुशन 720 x 1520 का है। एक्सेप्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें Bezel-less display दिया है, पिक्सेल डेंसिटी 280 पीपीआई है, डिस्प्लै आईपीएस LCD दिया है और टच स्क्रीन कपैसिटिव और मल्टी टच होगी।
परफॉर्मन्स में Chipset Qualcomm Snapdragon 660 दिया है और प्रोसेसर Octa core है। आर्किटेकचर 64 बिट का है और ग्राफ़िक्स Adreno 512 है। इसमें रैम 3GB है और इंटरनल स्टोरेज 32GB है और माइक्रो एसडी कार्ड लगाके आप ये 256GB तब आप ये एक्सपेंड कर सकते हो।
कैमरा फीचर में इसमें 12 MP + 5 MP का डुअल कैमरा दिया है और ये एलईडी फ़्लैश के साथ आएगा। इसका इमेज रेसोलुशन 4000 x 3000 पिक्सेल का आएगा। बेस्ट सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है। जो सेल्फी लवर्स को काफी पसंद आएगा।
बैटरी फीचर में 4000 mAh की बैटरी दी है जो की बहोत बढ़िया है ये गेमिंग के लिए और अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो बनाने में अच्छा सहयोग देगी।
PUBG के लिए Xiaomi Redmi Y3 जाने Xiaomi Redmi Y3 के फीचर्स
आज कल दुनिया भर में Pubg Mobile गेम ट्रेंड कर रहा है। प्रसिद्ध पॉपुलर गेम Pubg Mobile गेम भी आप इसमें डाउनलोड कर सकते हो और ये स्मार्टफोन Pubg Mobile गेम को अच्छा सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन्स कम्पनिया बढ़िया से गेम्स को यूजर खेल पाए ऐसी technology उसे करती है। स्मार्टफोन कम्पनिया हमेशा मोबाइल के कॉम्पिटिशन बने रहने के लिए नए नए फीचर्स लेके आती रहती है।
इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी है इससे आप लम्बे समय तक Pubg गेम खेल सकते हो। ये स्मार्टफोन बिलकुल गेम लॅक नहीं करेगा और बेन्ज लेस डिस्प्लै हीट भी नहीं करेगा। ओवरऑल ये मिडिल रेंज का स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 9,990 रुपये है जो हर कोई अफोरटेबल कर पायेगा। कम्पनिया हर वक्त नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती रहती है नए एडवांस फीचर्स के साथ। अक्सर हम कंफ्यूज होते है की भाई कौनसा स्मार्टफोन ले? कौनसा स्मार्टफोन बेस्ट है ? भाई तुम्हारे पास कौनसा मोबाइल है ? इसमें नया क्या है ? ऐसे ही सवाल दोस्तों से पूछते रहते है।
Xiaomi Redmi Y3 ये स्मार्टफोन आप अफोरटेबल कीमत, अच्छा कैमरा, अच्छा परफॉरमेंस के लिए ये स्मार्टफोन खरीद सकते हो। इसमें बस एक ही माइनस पॉइंट है की इसमें Average internal storage है।