Xiaomi ने इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। Xiaomi ने चीन में Xiaomi Mi 9 और Xiaomi Mi 9 SE हाल ही में लॉन्च किया है। माना जा रहा है की पिछले साल का Mi 8 के सक्सेस के बाद कंपनी अब Mi 9 पर अच्छा ध्यान दे रही है इसलिए कंपनी ने अब Mi 9 और Mi 9 SE चीन में लॉन्च किया है। भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च होने की एक्सपेक्टेड तारीख Apr 25, 2019 है। इस मोबाइल की खासियत ये है की ये मल्टी फंक्शन एनएफसी चिप और साथ ही साथ डुअल फ्रिक्वेंसी जीपीएस मॉड्यूल दिया है। इस स्मार्टफोन की इंडिया में एक्सपेक्टेड प्राइस ₹ 21,190 है।

Xiaomi Mi 9 SE के स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु
1) Xiaomi Mi 9 SE का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है और ये इमोशन यूआई के साथ आता है। ये स्मार्टफोन नेटवर्क में 2जी, 3जी और 4जी जो की भारतीय बैंड का सपोर्ट करता है। सिम साइज़ दनो कार्ड की सिम नैनो और सिम2 नैनो है।
2) इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन में ऊंचाई- 147.5 मिमी, चौड़ाई- 70.5 मिमी, मोटाई- 7.4 मिमी, वजन- 155 ग्राम और कलर Deep Gray, Holographic Illusion Blue, Holographic Illusion आते है।
3)Mi 9 SE इस स्मार्टफोन का डिसप्ले स्क्रीन साइज़ 5.97 इंच (15.16 सेमी) है। साथ ही साथ स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल,पिक्सल डेनसिटी 432 पीपीआई, डिसप्ले टाइप AMOLED,स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5,कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी-टच स्क्रीन और इसका स्क्रीन बॉडी रेशियो 83.95 प्रतिशद है।
4)परफॉर्मेंस में चिपसेट में Qualcomm Snapdragon दिया है। इसका प्रोसेसर Octa core (2.3 GHz, Dual core, Kryo 360 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 360) दिया है। आर्किटेक्चर 64 बिट, ग्राफिक्स एड्रीनो 616, रैम 6 जीबी और इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है और मेमोरी एक्सपैंडेबल नहीं कर सकते।
5) कैमरा परफॉरमेंस में मेन कैमरा रेजल्यूशन 48 एमपी + 8 एमपी + 13 एमपी Triple प्राइमरी कैमरा है जिसमे Exmor-RS CMOS सेंसर लगा है।
इसका फीजिकल अपर्चर F1.75 है। साथ ही साथ डुअल एलईडी फ्लैश,इमेज रेजल्यूशन 8000 x 6000 पिक्सल, सेटिंग में आईएसओ कंट्रोल,
शूटिंग मोड्स में Continuos Shooting, High Dynamic Range mode (HDR) केैमरा फीचर्स में Digital Zoom, Auto Flash, Touch to focus, वीडियो रिकॉर्डिंग आप 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 120 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट कैमरा रेजल्यूशन 20 एमपी का है इसका फीजिकल अपर्चर F2.0 है और स्क्रीन फ्लैश इसमें मौजूद है।
6) Mi 9 SE की बैटरी की क्षमता 3070 एमएएच की है जो की ली-आयन है। ये यूजर रिप्लेसेबल नहीं है। और ये फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
7)इस स्मार्टफोन में वाई-फाई Wi-Fi 802.11, a/ac/b/g/n का है। वाई-फाई फीचर्स में Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot ये फीचर्स आते है।
ब्लूटूथ- वी5.0, जीपीएस with A-GPS and Glonass, यूएसबी कनेक्टिविटी में Mass storage device और USB charging ये फीचर्स दिए है ये स्मार्टफोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट नहीं करता है।
8) मल्टीमीडिया फीचर में Loudspeaker और Audio Jack USB Type-C Special Features के साथ मौजूद है। साथ ही साथ Fingerprint Sensor और Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope यह सेंसर दिए है।
इसके लिए खरीदें Good Display, Robust configuration, Excellent कैमरा।
Xiaomi Mi 9 SE दमदार फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले, पढ़ने और वेब-ब्राउजिंग करते समय आखो को तक़लिब नहीं होगी और सुखकारक अनुभव मिलेगा। इस के बढ़िया कैमरे से खूबसूरत तस्वीरों का आनंद ले सकते हैं। अच्छा कॉन्फ़िगरेशन यूजर को बढ़िया मल्टीटास्किंग में व्यस्त रखता है। पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज है लेकिन इसे एक्सपेंड करने के लिए कोई विकल्प नहीं है, जो इस स्मार्टफोन के लिए एक माइनस पॉइंट हो सकता है।