Pubg के लिए Vivo V15 जाने Vivo V15 के फीचर्स।

Pubg के लिए Vivo V15 जाने Vivo V15 के फीचर्स।

आज कल Pubg Mobile गेम सबके लिए पॉपुलर हो चूका है। इस Pubg Mobile गेम का हर कोई दीवाना है। इस गेम ने गेमिंग की दुनिया में सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है। हाल ही में Pubg Mobile ने 1 ईयर सेलिब्रेशन मनाया और बर्थडे भी गेम में मनाया।

आज कल हर कोई सोचता है की Pubg Mobile इस गेम के लिए बढ़िया मोबाइल कौनसा है। हमने इसके लिए अलग से पोस्ट बनायीं है और और उसमे मिडिल रेंज के जो Pubg Mobile के लिए बेहतर स्मार्टफोन्स है इसके बारे में बताया है।

आज हम रिव्यु करेंगे Vivo V15 का और जानेंगे की इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या बेहतर है इस गेम के लिए। Vivo V15 ये स्मार्टफोन इंडिया में April 1, 2019 को लॉन्च हुआ है।

Vivo V15 ऑनलाइन Amazon पोर्टल पर उपलब्ध है। साथ ही साथ आप नजदीक के स्टोर से भी खरीद सकते हो। इसकी कीमत इंडिया में 23,990 रुपये है।

Vivo V15 के फीचर्स

1) इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie) है। और चिपसेट में मीडियाटेक हेलियो पी70 दिया है। इसका ओएस Funyouch OS 9 दिया है। जो की यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देता है

2) Vivo V15 की स्क्रीन साइज़ 6.53 इंच है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल का है। आईपीएस एलसीडी के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन जिसमे स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 का उपयोग किया है।

3)इसका प्रोसेसर 8 कोर का है। और ग्राफिक्स माली-जी72 एमपी 3 है। ये स्मार्टफोन Frozen Black, Glamour Red, Royal Blue कलर में उपलब्ध है।

4) Vivo V15 में 6GB rAm और इंटरनल स्टोरेज 64GB दिया है जो Pubg Mobile गेम लॅक नहीं करेगा।

5) कैमरा में 12MP + 8MP + 5MP का ट्रिपल प्रायमरी कैमरा दिया है। जिसका फिजिकल अपर्चर F1.78 है और ये एलईडी फ़्लैश के साथ आता है। इसका इमेज रेजल्यूशन 4000 x 3000 पिक्सल का है। फ्रंट में 32 एमपी कैमरा है और इसका फिजिकल अपर्चर F2.0 है। इसमें फ्रंट वाला पाप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

6) बैटरी की क्षमता 4000 एमएएच है और ये ली-आयन के साथ आयेगी। गेमिंग और विडिओस देखने और कैमरा के लिए ये बेहतर परफॉरमेंस देगी।

7) मल्टीमीडिया में एफएम रेडियो, लाउडस्पीकर और ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया है।

8) खास फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य सेंसर में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप दिया है।

इसके लिए खरीदें : बिग डिस्प्लेगार्ड। अच्छा कॉन्फ़िगरेशन, अच्छा कैमरा, पावरफुल बैटरी

ये स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेहतर ऑप्शन होगा और गेमिंग के वक्त अच्छा परफॉरमेंस देगा। साथ ही साथ गेम लॅक नहीं करेगा और मोबाइल हीट नहीं होगा।