Samsung Galaxy S9 का आज हैं पूरा रिव्यु करेंगे हम जानेंगे की ये स्मार्टफोन सैमसंग का ये ये अब तक का ये सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है या नहीं? बाकि स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर है या नहीं ? इसका प्रोसेसर हैंग करता है या नहीं? कितना फ़ास्ट है ये और इसकी क्षमता कितनी है ? और डिस्प्लै और कलर के बारे में जानकारी लेंगे।।
Samsung Galaxy S9 Plus hindi review :
Samsung Galaxy S9 इस स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का सुपर AMOLED क्वॉड Hd + डिस्प्ले दिया गया है। और इसका रेसोलुशन 1440×2960 पिक्सेल का है, इससे आपको वीडियोस देखने के लिए दुगना मज़ा आएगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्लै साइड से मुड़ा हुआ है जो की कमाल का लगता है। इस स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है। ये फ़ोन वाटर एंड डस्ट प्रूफ है।
Camera
इस फ़ोन की बात करे तो ये स्मार्टफोन Exynos 9810 ओक्टा कोर प्रोसेसेर के साथ लॉन्च किया है, जो किसी मामले में snapdragon 845 से कम नहीं है। अगर कैमरा की बात करे तो 12 मेगापिक्सेल के दो कैमरा है पर ये अलग अलग फ़ीचर्स के साथ आते हैं। इसका अपर्चर f/1.५ का है और दूसरे का f/2.4 का है .फ्रंट का कैमरा ८ मेगापिक्सेल का है और इसका अपर्चर f/1.7 का है। इस स्मार्टफोन का कैमरा कमाल की फोटोज लेने में सक्षम है क्योंकि दो कैमरा सेंसर जो एक ही फ़ोन में हो तो पिक्चर क्वालिटी गज़ब की आएगी।
सॉफ्टवेयर
Galaxy s9 plus में आपको Android oreo देखने को मिलता है इससे सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन में कोई परेशानी नही आएगी। RAM और स्टोरज की बात करे तो इसमें दो वेरिएंट मिलते है फर्स्ट 64GB Storage और जो 6 जीबी RAM के साथ आता है और सेकंड 128GB Storage और वो भी 6GB RAM के साथ आता है। बैटरी की बात करे तो 3400 mAh की आपको बैटरी मिलती है जो की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। आपको दिनभर ये सहयोग दे पायेगी।
कीमत
Samsung Galaxy S9 Plus की कीमत बात करे तो तो 64GB इंटरनल और 6GB RAM वाला स्मार्टफोन आपको Rs 64900 तक मिलेगा और 128GB इंटरनल और 6GB RAM वाला स्मार्टफोन अभी उपलब्ध नहीं है पर इसकी कीमत करीब 72 हजार के करीब हो सकती है।