Samsung Galaxy S10 5G को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है और दक्षिण कोरिया में पहली बार 5G सर्विस को व्यावसाइक तौर पर शुरू किया है। इस स्मार्टफोन को फरवरी में आयोजित MWC2019 में पेश किया गया था। Samsung ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को अन्य देशों में भी लॉन्च करने के लिए Samsung टेलिकॉम ऑपरेटर्स कंपनियों के बातचीत कर रही है।
Samsung Galaxy S10 5G भारत में देरी से लॉन्च होगा, अभी सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है। Samsung Galaxy S10 5G फ्लैगशिप डिवाइस है। ये डिवाइस प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्लै बेहतर और और अन्य फीचर में बैटरी बैकअप और कैमरा ये शानदार फीचर्स अवलेबल है। इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹ 89,990 के करीब है।
Samsung Galaxy S10 5G स्पेसिफिकेशन्स और हिंदी रिव्यु
1) इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है और इसमें सिम स्लॉट सिंगल सिम (जीएसएम) है। यह स्मार्टफोन सुपरफास्ट नेटवर्क 5G भी सपोर्ट करेगा।
2) इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग अवलेबल है। इसका कुल वजन 198 ग्राम है और कलर Prism White में आता है। ये स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ(1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक) आईपी68 है और ये डस्ट प्रूफ भी है।
3)इसका डिसप्ले स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच का है। साथ ही साथ स्क्रीन रेजल्यूशन -1440 x 3040 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो-19:9,पिक्सल डेनसिटी- 502 पीपीआई,टचस्क्रीन और मल्टी-टच टच स्क्रीन है। इसका स्क्रीन बॉडी रेशियो 88.93 प्रतिशद है।
4) इस स्मार्टफोन में Chipset Samsung Exynos 9 Octa 9820 है। और इसका प्रोसेसर Octa core (2.73 GHz, Dual core, M4 Mongoose + 2.31 GHz, Dual core, Cortex A75 + , Cortex A55) है। Architecture 64 bit का है। साथ ही साथ Graphics Mali-G76 MP12 है।
5) इसमें RAM 8GB है और इंटरनल स्टोरेज 256GB है। इस मेमोरी को आप एक्सपैंडेबल नहीं कर सकते। और ये स्मार्टफोन USB OTG Support
करता है।
6) मेन कैमरा 12 MP + 12 MP + 16 MP Triple Primary Cameras दिए है। इसका फिजिकल अपर्चर F1.5 है। ये LED Flash के साथ आएगा और इमेज रेसोलुशन 4000 x 3000 Pixels का है। कैमरा फीचर में 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus ये फीचर्स अवलेबल है। आप वीडियो रिकॉर्डिंग 3840×2160 @ 60 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 30 fps के फ्रेम रेट से कर सकते हो।
फ्रंट में 10 MP का कैमरा दिया है। इसमें ऑटोफोकस अवलेबल है साथ ही साथ इसका फिजिकल अपर्चर F1.9 है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप 3840×2160 @ 30 fps के साथ कर सकते हो।
7) बैटरी की क्षमता 4500 mAh की है जो की Li-ion के साथ आती है। इसमें Wireless Charging की सुविधा है और आप फ़ास्ट चार्जिंग Fast, v2.0 के साथ कर सकते हो।
8) इसमें Wi-Fi- Wi-Fi 802.11, a/ac/ax/b/g/n/n 5GHz, MIMO है। Wi-Fi Features में Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot है।
Bluetooth- v5.0, GPS- with A-GPS and Glonass और USB Connectivity में Mass storage device, USB charging अवलेबल है।
9) मल्टीमीडिया में Audio Jack 3.5 mm का दिया है और Audio Features में Dolby Atmos फीचर दिया है।
10) खास फीचर में Fingerprint Sensor दिया है। Other Sensors में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope ये फीचर्स अवलेबल है।
इसके लिए खरीदें बेहतरीन डिसप्ले, बढ़िया कैमरा, शानदार बैटरी बैकअप।