आज कल मार्केट में सबसे ज्यादा एंड्राइड फ़ोन्स की डिमांड है। आज कल बहोत सारे एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 6GB DDR4 Ram के साथ लॉन्च हुए है जो की नार्मल PC, Laptop में भी उतनी Ram होती है। दूसरी तरफ डिस्प्लै की रेजोल्यूशन की बात करे तो हमारे घर में जो Television , LED होता है उसका भी रेजोल्यूशन HD होता है, अब बहोत सारे एंड्राइड स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 2K रेजोल्यूशन तो कही 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है।
कैमरा क्वालिटी बड़े पैमाने पे बदल चुकी है और हर नए स्मार्टफोन के साथ वो और अच्छी हो रही है। इन सब को देखके ऐसा लग रहा है की मार्केट में अच्छे ऑप्शंस अवेलेबल है। जानते है Samsung Galaxy Note 9 का बेटर परफॉरमेंस और क्या फीचर्स है।
Samsung Galaxy Note 9
Samsung Galaxy Note 9 hindi review : Samsung Galaxy Note 9 में क्वालकॉम snapdragon 845 प्रोसेसेर 8GB Ram है, इंडियन वर्जन में एक्षीनोस 9810 का प्रोसेसेर है। Samsung Galaxy Note 9 का डिस्प्लै 6.4 inch QHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसका रेसोलुशन 2960 x 1440 पिक्सेल है । आप अपने सहूलियत के हिसाब से स्क्रीन रेसोलुशन सेट कर सकते है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले शानदार है। डिस्प्ले पर आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलती है और उससे अच्छा प्रोटेक्शन डिवाइस को मिलेगा। इस स्मार्टफोन की बॅक बॉडी ग्लास की है और किनारे पर एल्युमीनियम की बॉडी मिलती है। इस फ़ोन की साइड में पावर बटन और बायीं ओर बिक्सबी बटन दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Note 9 का परफॉरमेंस :
ये डिवाइस S पेन के साथ आता है, S पेन की मदत से आप नोटपैड पे भी लीख सकते है। Samsung Galaxy Note 9 के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट वाला S पेन मिलता है तो यह S पेन सेल्फी लेने में अच्छी मदत करता है। S पेन को आपको अलग से चार्ज करने की जरुरत नहीं है वो फ़ोन में ही चार्ज होता है।
Samsung Galaxy Note 9 का कैमरा :
कैमरा की बात करे तो इसमें दोनों 12 मेगापिक्सेल का डुअल रेयर कैमरा मिलता है और लेन्स का अपर्चर f/1.5 और सेकण्ड का f/2.4 आता है, और फ्रंट का 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.7 का है। इस कैमरा की मदत से आप 4K वीडियोस भी रिकॉर्ड कर सकते हो। बैटरी की बात करे तो 4000 mAh की बैटरी है और आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है लेकिन मोबाइल चार्ज करने को आपको क़रीब २ घंटे लग सकते है और आपको पुर दिन बॅक उप मिलेगा इस फ़ोन में खास बात ये है की वीडियो देखने या गेम खेलने पर पर बैटरी तेजी से ख़तम नहीं होती।
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत :
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत बात करे तो Amazon.in पर 6GB RAM, 128GB Storage की कीमत Rs 67,900 के करीब है और “8GB RAM, 512GB Storage” की कीमत Rs 77,900 के करीब है।