Samsung Galaxy A70 यह एक latest Galaxy A series का स्मार्टफोन है।

लगता है की साल 2019 में Samsung A सीरीज की 100 तक की गिनती करके ही दम लेगी। पहले Samsung ने A30 और A50 को कंपनी ने पेश किया उसके बाद Samsung Galaxy A10, A20, A40, A60, A70, A90 की भी खबरे आने लगी। अब कंपनी ने 26 मार्च मंगलवार को A70 सीरीज स्मार्टफोन ऑफिसियल तौर पर लॉन्च किया । गैलेक्सी A70 का अनावरण इसके आधिकारिक लॉन्च event से पहले किया गया, यह स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। Galaxy A series जिसमे Infinity-U display, triple rear cameras और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला मोबाइल फ़ोन है।
Samsung Galaxy A70 Design and Display
डिज़ाइन एंड डिस्प्ले की बात करे तो Sumsung Galaxy A70 पूरी तरह से Sumsung Galaxy A30 और A50 की तरह होता है यानि इसका बेक पैनल भी ग्लास का है और फ्रंट में आपको पूरी तरह से bezels डिस्प्ले मिल जाता है जो की Infinity-U डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में है 6.7 इंच का फुल HD Super AMOLED display और इसमें आपको 20:9 एस्पेक्ट ratio मिलता है साथ ही साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पर सुनने में आपको ६.७ इंच बहुत बड़ा लगने लगा होगा लेकिन अगर आप इसके डाइमेंशनस देखेंगे तो आप खुद अंदाज़ा लगा पाएंगे की ये डाइमेंशनस बिलकुल Sumsung Galxy A7 जैसी है।
Samsung Galaxy A70 Full specifications
हालांकि Samsung ने प्रोसेसर के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया। आपको बता दे की इसमें आपको 6 GB Ram और 8 जब Ram Model मिल जाते है जिसमे 128GB की स्टोरेज दी गयी है और ये आप डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट के जरिए एक्सपेंड कर सकते है। इसके साथ साथ आपको 4500mAh की battery मिलती है जो की 25 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अब बात करते है कैमरा की, तो आपको इसका कैमरा भी बहोत पसंद आएगा अब तक sumsung का ये पहला और एकलौता स्मार्टफोन है जिसमे आपको इतने बड़े रिज़ोलुशन वाला सेंसर मिलता है फ्रंट कैमरा 32-megapixel का तो है ही साथ ही साथ बेक साइट 32-megapixel प्लस 8-megapixel प्लस 5-megapixel के ट्रिपल rear सेंसर मिल जाते है जिसमे आपको f/2.0 मिलता है। और 8-megapixel वाले सेंसर जो है वो अल्ट्रा वाइड एंगेल फोटोज क्लिक करने की क्षमता रखता है।
अब बात आती है इस स्मार्टफोन की availability और Pricing की तो आपको बतादे की Sumsung ने ये स्मार्टफोन १५ अप्रैल को लॉन्च किया है २० और ३० अप्रैल तक इसकी प्री बुकिंग होगी। ये स्मार्टफोन १ मई से इसकी बिक्री ऑनलाइन स्टोर पर होगी । आप अमेज़न और फ्लिप कार्ट पे १ मई के बाद इसकी खरीददारी सकते हो।