Redmi Pro 2 पॉप अप कैमरा वाले स्मार्टफोन का एक फोटो वायरल हुआ था। कुछ दिनों से मोबाइल फ़ैन्स में चर्चा चल रही थी कि शाओमी यह कंपनी रेडमी का पॉप अप कैमरा के साथ स्मार्टफोन मार्केट में लाएगा। क्या रेडमी रेडमी मी हाल ही में लॉन्च किए गए सेवन प्रो नोट को अच्छा यूजर से रिस्पांस मिलने के बाद शोओमी पॉप अप कैमरा वाला स्मार्टफोन मार्केट में लांच करेगा? क्या इसकी तरफ शोओमी का ध्यान आकर्षित हुआ है। इसके लिए कारण भी वैसा ही है इस महीने की शुरुआत में रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन का पॉप अप कैमरा के साथ एक फोटो वायरल हुआ था।
यह फोटो फेक होने का दावा भी किया गया था पर यूजर्स की उम्मीद इस पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन पर लगी है। इस हफ्ते फिर से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और रेडमी का पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन आ रहा है ऐसी चर्चा शुरू हुई है। इस फोटो में रेडमी पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन की झलक देखने को मिलती है।
इसमें खास बात यह है कि यह फोटो जल्द डिलीट किया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार यह फोटो MI 9AE होने का दावा किया गया है। इस फोटो में बोतल दिख रही है पर अच्छे से देखने पर पीछे एक स्मार्टफोन दिखता है जिसके एक साइड से क्या मेरा पॉप दिखता है। यह फोटो भी डिलीट किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक उन्होंने दावा किया है कि रेडमी जल्द ही पॉप अप कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा पर वह कैसा होगा इसके बारे में कुछ नहीं बताया।
कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक रेडमी 7 नोट प्रो के जैसा 48 मेगापिक्सल कैमरे जैसा होगा और कुछ ने कहा कि यह स्मार्टफोन इसी महीने की लास्ट वीक में मार्केट में लॉन्च होगा। शोओमी ने अभी तक इतना ही बताया है कि 24 अप्रैल को रेडमी का Y सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। रेडमी के जनरल मैनेजर लू वेबिंग इन्होंने रेडमी का स्नैप ड्रैगन 855 वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा यह बताया। रेडमी आजकल भारत में बहुत प्रसिद्ध हो चुका है वह भारत का लोकप्रिय लोकप्रिय ब्रांड हो चुका है। फिर भी कौन सा मोबाइल लॉन्च होगा और वह पॉप अप कैमरे के साथ आएगा क्या इसकी तरफ सबका ध्यान रहेगा और यह स्मार्टफोन पॉप अप कैमरे के साथ आने वाला है क्या यह जल्दी पता चल जाएगा।