Redmi Note 7 Pro Hindi Review
क्या आप Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है ? जी है दोस्तों Redmi Note 7 Pro अब इंडिया में भी लॉन्च हो चूका है। Redmi Note 7 Pro इसमें आपको बेस्ट हार्डवेयर, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बेस्ट लुक में आपको देखने को मिलेगा। शाओमी के मुताबिक स्नैपड्रैगन 675 सोशल मीडिया और गेमर के लिए बेहतर प्रोसेसर है। Redmi Note 7 Pro आपको Mi.com के आलावा Flipkart एंड Amazon पे भी आपको मिलेगा। Redmi Note 7 Pro की कीमत भारत में 13,999 रुपये है।
Redmi Note 7 Pro Design and Display
Redmi Note 7 Pro china में लॉन्च हुए Redmi Note 7 की तरह ही दीखता है। इसका बेक पैनल ग्लास का है साइड का फ्रेम पॉली कार्बोनेट का है और flagship camera sensor है। ये मोबाइल देखने में हे शानदार लगता है और आपको अपनी और आकर्षित जरूर करेगा। इस मोबाइल पे कंपनी ने P2I Coteing दी है इस पर अगर गलती से अग़र पानी गिरता है तो मोबाइल को हानि नहीं पहुंचेगी। ये मोबाइल आपको जरूर पसंद आएगा।
Redmi Note 7 Pro 4GB Ram और 64GB स्टोरेज और 6GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. और आप स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते है। अगर आप PUBG गेम लवर है तो आप इसमें PUBG Mobile गेम को HD मोड पर बहोत हे स्मूथ तरीके से खेल पाएंगे और गेम लॅक नहीं करेगा।
Redmi Note 7 Pro Specifications
सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो तो ये बेहतर मोबाइल है सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक मोड दिया गया है ये बेहत ही फ़ास्ट और सिक्योर है। लौ लाइट में भी अच्छे से काम करता है आँख बंद होने पर ये चेहरे को डिटेक्ट नहीं कर पायेगा। इसका फिंगर प्रिंट सेंसर भी आपको बहोत पसंद आएगा। अब बात करते है कैमरा की कंपनी ने Sony का 48 मेगापिक्सल IMX586 सेंसर वाला कैमरा f /1.79 के साथ दिया है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया है, सेल्फी लवर्स को ये जरूर पसंद आएगा। इमेज क्वालिटी की बात करे तो ये 48 मेगापिक्सल का ये Sony सेंसर बहोत ही शानदार पिक्चर क्वालिटी देने की क्षमता रखता है चाहे HDR ऑन हो या HDR ऑफ हो। क्लोज उप शॉट हो या फिर लॉन्ग शॉट हो हर सिचुवेशन में ये खरा उतरता है। इसका नाईट मोड कंपनी ने बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज़ किया है।
Screen And Battery
स्क्रीन की बात करे तो इस मॉडल में 6.3inch Full HD Display स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। बैटरी की बात करे तो ये 4,000 mAh की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट है। Redmi Note 7 Pro Smartphone Android 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता हैं।

Redmi Note 7 Pro (Space Black, 64 GB) (4 GB RAM)
Rs.13,999
Rs. ₹15,999
Extra ₹2000 discount
Redmi Note 7 (Sapphire Blue, 64 GB) (4 GB RAM)
Rs. 9,999
Rs. ₹12,999
Extra ₹3000 discount
अगर आप मोबाइल लेना चाहते है तो इस कीमत में ये सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन है। इसमें कोई भी ऐसा पॉइंट नहीं है है जिसमे इस मोबाइल को कम समझे। अगर आपका बजट 10000 के आस पास है तो आप Redmi Note 7 भी ले सकते है। दोस्तों आप क्या समज़ते है इस मोबाइल के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे।