PUBG के लिए जाने Realme 3 Pro के फीचर्स
Realme 3 Pro ये स्मार्टफोन 22 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है। जो ग्राहक अब इस स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे है अब उनको ज्यादा इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है। ये स्मार्टफोन मोबाइल गेमिंग की दुनिया में तहलका मचा देगा क्योंकि इस स्मार्टफोन में 8 कोर प्रोसेसर लगा है जो की सबसे तेज है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स गेमिंग के लिए बढ़िया साबित होंगे। अब PUBG खेलने वालों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि ये जल्दी हे इंडिया में आने वाला है।
PUBG के लिए जाने Realme 3 Pro के फीचर्स
Realme 3 Pro ये स्मार्टफोन मिडिल रेंज का स्मार्टफोन है। और ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसकी कीमत 13999 रुपए होने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन पावरफुल कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। इसका डिस्प्लै पावरफुल है इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन साइज है और डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी दिया है। साथ ही साथ स्क्रीन रेजोल्युशन 1080 x 2340 पिक्सल का है। स्क्रीन का एक्सेप्ट रेश्यो 19.5:9 है और पिक्सेल डेंसिटी 409PPE है। ये स्मार्टफोन कैपेसिटिव टचस्क्रीन और मल्टी टच स्क्रीन है। ये स्मार्टफोन मूवी देखने, गेम खेलने और नेचुरल कलर रिप्रोडक्शन के लिए बढ़िया है।
इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड वी/9.5 (Pie) है। इसमें खास बात ये है की इसका कस्टम यूआई कलरओएस दिया गया है। Realme 3 Pro परफॉर्मेंस में इसमें चिपसेट मीडियाटेक हेलिओ p70 दिया है जो की सबसे बेस्ट है। और ग्राफिक्स ग्राफिक्स इसका माली-जी72 MP3 है।
कैमरा फीचर में 64MP प्राइमरी कैमरा है जो की अच्छी तस्वीरें और बढ़िया क्वालिटी देगी और ये ऑटोफोकस के साथ और LED Flash के साथ आएगा। इसमें फ्रंट कैमरा 20MP का है जो सेल्फी लवर्स को जरूर पसंद आएगा।
अब बात करते है रैम और स्टोरेज की इसमें 6GB rAm और 64GB इंटरनल स्टोरेज है जो बिलकुल काफी है PUBG गेम खेलने के लिए। और आप माइक्रो एसडी कार्ड से ये स्टोरेज बढ़ा भी सकते हो 128GB तक।
बैटरी की बात करे तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी जो की ली आयन के साथ आएगी। इसके मल्टीमीडिया फीचर में ऑडियो जैक 3.5 मिमी का दिया है। खास फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। इसकी बैटरी पावरफुल है और गेमिंग में अच्छा सहयोग देगी। साथ ही साथ ये हीट नहीं करेगी तो गेम लॅक होने का सवाल ही नहीं है।
साथ ही साथ आप इसको Redmi Note 7 से कम्पेअर करे तो उससे बड़ा कैमरा दिया है। कीमत की बात करे तो रेडमी नोट 7 और Realme 3 Pro की कीमत 13999 रुपये ही है और Redmi Note 7 में 4GB का रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। अब बताइये की कौनसा मोबाइल बढ़िया है ? अब आप समझ गए की Realme 3 Pro सबसे बढ़िया फीचर वाला स्मार्टफोन है। अगर आप गेमिंग में उस्ताद हो तो आप ये स्मार्टफोन जरूर ख़रीदे।