Online Paise kamane ke tarike
क्या आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे है ? आपने पैसे ऑनलाइन बनाने के लिए पहले की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली ?
तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कई ऑप्शन है । इसके लिए आपको डिग्री या एक्सपीरियंस की जरुरत नही है । इसकेलिए आपको इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर की जरुरत है, आप ये काम आराम के साथ कर सकते है ।
Youtube
अगर आप Youtube में वीडियो बनाकर कमाई करना चाहते हैं तो आप आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप और कैमरा की जरूरत है। Youtube में आप इंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, साइंस, किचन ऐसे कई प्रकार के विषय चुनकर आप वीडियोज बना सकते हैं।
इसके लिए आसानी से आप Youtube चैनल बना सकते हैं। मान लीजिये आपने रेसिपी का सब्जेक्ट चुनकर वीडियो बनाने स्टार्ट कर दिए। अगर आप अच्छी क्वालिटी के वीडियो जो कि दर्शकों को पसंद आनी चाहिए। आप अच्छे वीडियोज बनाते हैं तो लोगों का इंटरेस्ट आपके प्रति बढ़ेगा और लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे। एक बार किसी ने सब्सक्राइब कर दिया तो जो भी आपके नए वीडियो आएंगे वह उस यूजर के टाइम लाइन में दिखाई देंगे। इससे आपके हर वीडियोस की दर्शक बढ़ते रहेंगे। Youtube दुनिया में नंबर 3 की वेबसाइट ऐसी है जिसे लोग ज्यादा मात्रा में पसंद करते हैं। दुनिया भर से करीबन 80% लोग Youtube के बारे में जानते हैं। Youtube पर चैनल बनने के बाद 4000 घंटे का वॉच टाइम गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आपको चाहिए।
कम से कम 1000 subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम होने के बाद आप गूगल ऐडसेंस अप्प्रूवाल ले सकते हैं। पर ऐडसेंस मॉनीटराइज होने के बाद भी आपको आपका वीडियो बनाने का काम जारी रखना है और उससे आपको हर महीने आपके बैंक खाते में गूगल ऐडसेंस के जरिए आप की कमाई के पैसे आते रहेंगे।
Blogging
अगर आप वेबसाइट ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर आप लिखने के शौकीन हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए सही है। आप नई डोमेन परचेज करके वह सही वेबसाइट डिजाइन करके आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम आपको डोमेन खरीदना होगा उसके बाद होस्टिंग लेनी होगी। अपने ब्लॉग को किसी वेब डिज़ाइनर से या फिर खुद ही वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाकर अपनी ब्लॉग की शुरुआत करिए। उसके बाद आप कोई सब्जेक्ट बनाकर या फिर टिप्स और ट्रिक्स या फिर हेल्थ की या फिर न्यूज़ की वेबसाइट ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अगर आप क्वालिटी कंटेंट अपडेट करने होंगे। इसके लिए भी गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना जरूरी है।
गूगल ऐडसेंस हर महीने आपकी कमाई गई राशि आपके बैंक खाते में भेजेगा। इसी इसके लिए आप को मिनिमम $100 की कमाई करनी होगी वही आपके बैंक खाते में आ सकती हैं। अगर मान लीजिए आप ने इस महीने $25 कमाए तो आपको अगले महीने राशि गूगल ऐडसेंस के अकाउंट में जमा होगी और बाकी के $75 बनने के बाद ही आपको $100 की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Writing Work
मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था की मैं लेखक बनूँगा। मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है फिर भी मैं लिख रहा हु। अगर आप भी अपने लिखने की कला से ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप इसके बारे में ज्यादा मत सोचे और बस शुरुवात करे। आजकल कई कम्पनिया एक आर्टिकल के लिए कम से काम 5000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक की राशि देते है।
अगर आप किसी कंपनी को अपना स्किल बेचना नहीं चाहते तो आप अपना खुद का blog शुरू कर सकते है। आप काम से कम रुपये में ब्लॉग की शुरुवात कर सकते है। इसके लिए आपको blogger पर मुक्त में ब्लॉग बना सकते है।
Online Survey
ऑनलाइन सर्वे करने वाली कई सारी कंपनिया है, ये कंपनिया ऑनलाइन सर्वेक्षण के बदले कॅश भुगतान करती है । १५ से २० मिनट सर्वे के बदले ये कंपनिया ३००-६०० रुपये का भुगतान करती है । ये काम आप फूल टाइम या पार्ट टाइम करसकते है । इनमे वन पॉल डॉट कॉम, माईसर्वे, इंडियास्पीक्स और टोलुना डॉट कॉम ये वेबसाइटस है ।
Affiliate marketing program
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए गंभीर है और आप मेहनती हो, आपको बड़ी रकम जुटानी है तो इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग सही तरीका है । सोशल मीडिया पर अगर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप इसके जरिये भी पैसा काम सकते है । इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में आज कल ज्यादा स्कोप है इससे आप ज्यादा से ज्यादा इनकम कर सकते है ।
फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ईबे, क्लिक बैंक जैसे ऑनलाइन वेबसाइटस पर आप साइन उप करके उनके प्रोडक्ट की बिक्री करसकते है । एफिलिएट मार्केटिंग में आप ग्राहकों की प्रोडक्ट सेल करने में मदत कररहे है जिससे आपको ४ से लेकर २० फीसदी तक कमिशन कमा सकते है ।
GPT Sites
अगर आपको ऑनलाइन अर्निग के फालतू चक्कर में नहीं उलझना तो आपके लिए जीपीटी सही रहेगा। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है ।
ऑनलाइन सर्वे की तरह ही आप इससे कमाई कर सकते है ये साइट्स आपको ऑनलाइन ऑफर्स या एक्टिविटी को पूरा करने के लिए आपको भुगतान करती है । इनमे इनबॉक्स पाउंड, स्वैगबग्स और टोलुना जैसी पॉपुलर साइट्स है ।
Ebook
अगर आप ऑनलाइन रिसर्च और लिखने में बेहतर है, और आपके दिमाग में कहानिया भरी पड़ी है तो आप ई बुक लिखने का ऑनलाइन जॉब कर सकते है । आप अमेजन किंडल ई बुक पर आपकी बुक पब्लिश कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है । आपके बुक बिक्री का ७० फीसदी आपको मिलेगा ।
तो आज ही अपना दिमाग चलाये और आपके दिमाग में जो कहानिया है उसे टाइप करके पैसा कमाइए ।
Online Search
ये काम कोई भी इंटरनेट पर बैठा व्यक्ति कर सकता है, और इससे आपको इस काम के बदले पैसे मिलने लगे तो इससे बेहतर क्या होगा । गूगल, याहु या बिंग पर सर्च के बदले आपको कई सारी वेबसाइटस पेमेंट्स करती है । पॉपुलर वेबसाइटस में क्यूमी डॉट कॉम ये पॉपुलर है जो हर सर्च के बदले कॅश रिवार्ड देती है । इसके लिए बस आपके ब्रॉउज़र में एड ऑन जोड़ना होगा।
Web designing
Website design करने के लिए आपको html और css की जानकारी जरुरी है। इंटरनेट पर वेबसाइट डिज़ाइन करने के ऑनलाइन टुटोरिअल भी मौजूद है। अगर आपके पास यह कला मौजूद है तो आप भी सोशल मीडिया या advertisement का सहारा लेकर ग्राहक जुटा सकते है। जैसे की छोटे व्यवसाईक इनको ज्यादातर वेबसाइट की जरुरत रहती है। कुछ ऐसी साइट्स है जहा पर आप रजिस्टर करेंगे तो वह आपको ऑनलाइन ग्राहक देती है।
आपके एरिया में भी कुछ छोटे व्यवसाय वाले मौजूद है जैसे की bulding contractor, पेट्रोल पंप, कोई सेवाभावी संस्था इनसे आप संपर्क करके आप उनको वेबसाइट का महत्व बताकर वेबसाइट बना सकते है। वेब डिज़ाइन के लिए 5000 से लेकर 3 लाख रुपये तक की धनराशि मिलती है।