Namecheap Domain Name Server Change Kaise Kare
अगर आपने Namecheap से Domain परचेस किया है तो आपको अपनी प्राइवेट होस्टिंग में Name Server चेंज करने की जरूरत पड़ेगी। आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Namecheap Domain Name Server Change Kaise Kare. अगर आप ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर है। और आपने Namecheap से Domain परचेस कर लिया है तो आपको Namecheap की Domain सेटिंग में अपने Private Name Server ऐड करने होंगे। यह पोस्ट आप आखिर तक पढ़े इसमें आपको Namecheap में Name Server कैसे ऐड करें इस की स्टेप बाय स्टेप और विस्तार से आपको जानकारी मिल जाएगी।
Namecheap Domain Name Server Change Karne ki jarurat kab hoti hai
हम में से कई लोग WordPress Blog बनाते हैं कई बार हम Godaddy या Namecheap से या किसी और कंपनी से Domain खरीदते हैं। और हम लोग Hosting कहीं और लेते हैं जैसे की Hostgator Insisthost.com या Reinventhost.com ऐसे में हमें Hosting कंपनी और Domain को आपस में जोड़ना पड़ता है। उसको जोड़ने के लिए हमें Hosting कंपनी द्वारा Private Name Server दिए जाते हैं। उनको हमें लिंक करना पड़ता है। अक्सर हम अपने Blog की स्पीड बढ़ाने के लिए Cloudflare का भी उपयोग करते हैं .इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं इस प्रोसेस में भी आपको Domain Name Server अपडेट करने होते हैं।
Namecheap Domain Name Server Change Kaise Kare (Namecheap डोमेन Name Server Change Kaise Kare )
जब भी हम लोग किसी Privet कंपनी से Hosting खरीदते हैं तो Hosting कंपनी की तरफ से हमें अक्सर मेल ही आता है। उसने Name Server संबंधित जानकारी होती है। अगर यह आपको मेल नहीं मिला है। तो अपने मेल के स्पैम बॉक्स में चेक करें। अगर वहां पर भी नहीं है तो आप कुछ समय इंतजार करें हो सकता है मेलिंग सर्वर बिजी हो। अगर उसके बाद भी नहीं आता है तो आप Hosting कंपनी से कांटेक्ट करके अपने Name Server की जानकारी ले सकते हैं।
आपने किसी भी Domain कंपनी से Domain खरीदी हो तो सभी Domain के Name Server चेंज करने का प्रोसेस एक ही होता है। आप नीचे दिए गए तरीके से नीम की Domain की Name Server चेंज कर सकते हो।
1) सबसे पहले आपको namecheap.com पर जाकर अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करना होगा।
2) namecheap लॉगइन करने के बाद कोने में अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो आपको Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको Dashboard पर ही क्लिक करना है।
3) वहां पर आपने जो Domain खरीदी है उसका लिंक मिलेगा उसके सामने Manage बटन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
4) Manage पर क्लिक करने के बाद आपको Name Server यह ऑप्शन दिखेगा। उसके आगे आपको Namechip BasicDNS, Namechip Web Hosting DNS and Custom DNS यह 3 ऑप्शन दिखेंगे।
5) NameServer में आपको Custom DNS यह ऑप्शन चूज करना है।
5) Custom DNS ऑप्शन में आपको नीचे 2 बॉक्स इस ब्लेंक दिखेंगे। उसमें आपको अपने नेम सर्वर ऐड कर देने हैं और उसके आगे मार्क बटन पर क्लिक करके आपको इस को सेव करने है। आपके नेमसर्वर कम से कम 4 घंटे या ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में अपडेट हो जाएंगे।
इसके बाद आप जान गए होंगे की Namecheap Domain Name Server Change Kaise Kare. अगर इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। Godaddy Domain Name Server Change Kaise Kare यह भी बहुत आसान है same प्रोसेस उसमे भी है उसकी dns सेटिंग में जाकर आप Godaddy के भी Name Server आप चेंज कर सकते हो।