क्या आप Mobile Number Portability (MNP) Status check करना चाहते है या आपने MNP करवाया है तो आप सही वेबपेज पर है। यहाँ आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का MNP Status Check कर सकते है। इस article में आप MNP status online check कैसे करते है यह step-by-step guide आपको मिलेगा। जो भी ग्राहक अपने मौजूदा Telecom operator से New Telecom operator को MNP Request कर चुके है, वह यहाँ अपना MNP Status जान सकते है।

What is Mobile Number Portability (MNP) Status
MNP का पूरा मतलब mobile number portability यह होता है। अगर आपने हाल ही में MNP किया है तो आप यहाँ पर MNP Status चेक कर सकते है। MNP process में अगर आप किसी मोबाइल कंपनी के (eg. Airtel, Idea, Jio, Vodafone) user है और आप उस कंपनी से संतुस्ट नहीं है तो आप किसी भी अन्य नेटवर्क में बिना mobile number बदले switch हो सकते है। इसमें आप मौजुदा telecom operator से New telecom operator में जा सकते है। फ़िलहाल India में Jio, BSNL, Idea, Airtel, Vodafone, MTNL, Tata Indicom जैसे मोबाइल नेटवर्क कम्पनिया मौजूद है। MNP Process में आप किसी भी अन्य नेटवर्क में आप अपना Mobile Number port करवा सकते है।
How to Check Your MNP Status Online
mobile number portability की प्रोसेस में आपको SMS “PORT ” यह 1900 इस नंबर पर भेजना होगा। उसके बाद कुछ ही समय में unique porting ID SMS के माध्यम से आ जाएगी। यह porting ID कुछ हे दिन के लिए वैध होगी। इस porting ID के समाप्ति से पहले आपको निकटतम मोबाइल स्टोर पर जाकर Port करवाना होगा। स्टोर पर जाते समय कुछ जरुरी चीजे जैसे की आधार कार्ड, address proof, ID proof और 1 passport size photo लेकर जाना होगा।
इसके बाद आपको MNP Status Change के लिए कुछ दिन के लिए इंतज़ार करना होगा। हलाकि हर कोई अपनी MNP Status की स्थिति को जानना चाहता है। इसके लिए आप अब SMS,Online status check, Customer Care या नजदीकी स्टोर पर जाकर (MNP) Status check कर सकते है। अगर आपने मोबाइल नंबर portability के लिए दिया है तो आप UPC number और mobile number संभाल कर रखे और निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करे।
Step 1– सबसे पहले आपको MNP Status webpage पर जाना होगा, उसके बाद MNP Status check करने की प्रोसेस को शुरू करना होगा।
Step 2– नयी window ओपन होगी और उसमे आपको mobile number और UPC code डालना होगा। UPC code का मतलब Universal Product Code जो की आपको SMS के माध्यम से मिला होगा। जो की SMS “PORT ” यह 1900 को भेजकर प्राप्त हुआ होगा।
Step 3– उसके बाद आपको Captcha Code डालना होगा जो की आपको निचे Scroll करने पर मिलेगा।
Step 4– अगर आपने सही UPC code और Mobile Number डाला है तो आपको MNP Status क्या है दिख जायेगा।
Step 5 – इन सरे steps को फॉलो करके आप अपने mobile number portability Status प्राप्त कर सकते है।
अगर आप Idea, Vodafone, Reliance Jio और Airtel के ग्राहक है तो आप जल्द से जल्द अपनी mobile number portability की स्थिति जान सकते है। याद रहे की आप Andhra Pradesh, Assam, Bihar, Kolkata, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, North East, Odisha, Tamil Nadu, West Bengal इन ही Subscriber Zone के ग्राहक अपनी MNP status check कर सकते है।
Advantages of mobile number portability
- अगर आप postpaid उपभोग्ता है तो आप prepaid में अपना मोबाइल नंबर PORT करवा सकते है।
- अगर आप अपना राज्य बदलना चाहते है तो आप पोर्ट करवा सकते है।
- अगर आप CDMA ग्राहक है तो आप GSM में पोर्ट करवा सकते है।
- आप किसी भी राज्य में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवा सकते है।
- अगर आपको मौजूदा कंपनी से से नेटवर्क की समस्या आती है तो आप अन्य तेज नेटवर्क कंपनी में पोर्ट करवा सकते है।
- आपकी मौजूदा कंपनी से अगर आपको Plans महंगे है तो आप जरूर पोर्ट करवाले।
Mobile Number Portability Process
Trai के नियमो के अनुसार आपको अपना mobile number port कर सकते है।
अगर आपने हाल ही में नया sim card लिया है और वह आप 3 महीनो के अंदर आप port नहीं करा सकते।
या फिर आपने हाल ही में mobile number port करवाया है तो भी आपको 3 महीने तक इंतज़ार करना होगा। अगर आप इन शर्तो के साथ अपना mobile number port करवाना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे। पर ध्यान रहे की आप किसी भी उपभोग्ता कंपनी का सिम कार्ड 3 महीने बाद हे पोर्ट करवाना होगा।
Step 1– सबसे पहले आपको जिस भी कंपनी का sim card पोर्ट करवाना है उस मोबाइल से “PORT 10 digit mobile number” यह SMS आपको 1900 नंबर यानि Trai को भेजना होगा।
eg: SMS <” PORT 9960xxxx44 “> send to 1900 .
Step 2– यह SMS send करने के बाद आपको रिप्लाई में आपको UPC ( Unique Porting Code) कोड प्राप्त होगा जो की 15 दिन तक वैध होगा।
Step 3– इसके बाद आप किसी भी मोबाइल शॉप पर जाये या फिर नजदीक के मोबाइल ऑपरेटर स्टोर पर जाये। वह आपके मोबाइल नंबर पोर्ट करने की प्रोसेस को चालू करेगा।
स्टोर पर जाते वक्त आप PASSPORT SIZE PHOTO, ADHAR CARD, 3 MONTH BANK STATEMENT, ELECTION CARD या फिर RASHAN CARD इनमे से कोई भी एक दस्तऐवज साथ लेकर जाये। आज के समय पर सिर्फ ADHAR CARD भी लेकर जाते है तो भी आप MNP करवा सकते है।
Step 4– इसके बाद आपको एक नया SIM CARD मिलेगा जो की आपको अपने मोबाइल में डलवाना होगा। मोबाइल स्टोर पर आप कंपनी के रेट हिसाब से आपको कुछ रूपये देने होंगे। यह सारी प्रोसेस होने के बाद आपको कम से कम 4/5 दिन होने के बाद आपका Mobile Number Port हो जायेगा।
मै आशा करती हु की MNP status check करने ऊपर दी step को फॉलो करके आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट हुआ है या या नहीं यह जान सकते है।