मोबाइल की दुनिया में चीन की पॉपुलर कंपनी Xiaomi ने इंडिया में प्रायोगिक तत्त्व पर Mi Pay लॉन्च किया है। ICICI Bank इस एप्प Service provider बैंक है। इस एप्प के द्वारा UPI सर्विस के साथ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा USERS ट्रांजक्शन कर सकते है। जल्द ही MI का ये Mi Pay अप्प गूगल प्ले स्टोर पे आएगा।
Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसा ही Mi Pay एप्प इस्तेमाल करने वालो को Money Transfer के साथ मोबाइल रिचार्ज, Bill Pay जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।
ये होंगे प्रतिद्वंद्वी
नोटबंदी के बाद डिजिटल इंडिया का बोलबाला है चायपत्ती से लेकर मोबाइल तक और बड़े बड़े सामान लोग ऍप के द्वारा ही ऑनलाइन खरीदते है।
आज कल ग्रामीण इलाकों से लेकर सिटी के लोग, खासकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन ट्रांजक्शन करते है। इस वजह से Google Pay, Phone Pay, Paytm इन ऍप वालो ने कॅश बॅक, डिस्काउंट जैसी ऑफर्स की भरमार करके अपने यूजर बढ़ाये है। इस वजह से Mi Pay को इन ऍप से बेहतर और नई बेस्ट ऑफर्स देते हुए ग्राहकों को लुभाना होगा। इसलिए इन अप्प से Mi Pay की कड़ी टक्कर होगी और कॉम्पिटीशन होगा और यही प्रतिद्वंद्वी होंगे।
कौनसा अप्प कब आया
गूगल का ऍप Google Pay इस ऍप का पहले नाम Google Tez था। ऍप से मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल बिल, UPI ट्रांसफर Yatra Travels ऑफर पे 1000 तक का रिवॉर्ड, Sumsung खरीद पे 1500 तक का रिवॉर्ड ये सुविधाएं उपलब्ध है। गूगल पे ऍप बाकि ऍप की तुलना में इजी और User फ्रेंडली है। जैसे की आप किसी से चैट करते हो उसी तरह से इस अप्प से पैसे ट्रांसफर करना उतना हे सिंपल है। और किसी ट्रांसक्शन पे रिवॉर्ड भी मिलता है यह अप्प गूगल प्ले स्टोर पे उपलब्ध है।
अगर Paytm की बात करे तो ३०० मिलियन से भी ज्यादा लोग Paytm का ऍप यूज़ कर रहे है। इस ऍप से भी मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, Upi ट्रांसफर, रेल्वे टिकट बुकिंग, paytm mall, Credit card bill pay, मूवी टिकट बुकिंग जैसी services हैं । हाल ही में Paytm Bank, Paytm पोस्टपेड लिमिट यह भी services भी add की है।
2015 का Phone pay के यूजर भी बड़ी संख्या में है। Phone pay के यूजर को पेट्रोल की खरीददारी के बिल पर डिस्काउंट मिलता है। फ़ास्ट ट्रांसक्शन के लिए यह ऍप पॉपुलर है। इंग्लिश के साथ हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल,गुजराती, बंगाली, कन्नड़ ये भाषा ऍप पे यूजर के लिए उपलब्ध है।