जबसे जिओ आया है तब से कंपनी हर महीने कुछ नई नई ऑफर्स दे रहा है। मार्केट बने रहने के लिए अन्य कम्पनियों को भी ऑफर्स देने की जरुरत है वो ऑफर्स भी देते है पर जिओ उनसे बढ़िया ऑफर्स देता आ रहा है। अन्य कम्पनिया इस वक्त घाटे में चल रही है फिर भी जिओ को उनकी पर्वा नहीं है क्योंकि जिओ को लगातार पहले नंबर 1 बने रहना है। ये बिज़नेस है अगर आप कुछ नहीं करोगे तो कंपनी घाटे में जा सकती और कोई और अपना डेरा डालेगा और नंबर 1 पे आ जायेगा। रिलायंस जिओ ने फिर एक बार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया ऑफर लाया है। जिओ ने 251 रुपये का 4G प्लान लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही साथ कुछ ऑफर्स भी कम्पनी देगी।
जिओ के इस नए पैक का नाम जिओ क्रिकेट सीजन डेटा पैक है। इस पैक को अभी शुरू टी 20 क्रिकेट के लिए लॉन्च किया है। इस पॅक के अनुसार ग्राहक को डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा और इस पॅक की वैलिडिटी 51 दिन की है। इसका मतलब ग्राहक को 251 रुपये में 102 जीबी डेटा मिलेगा।
जिओ के ग्राहक जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट और माय जिओ ऍप से 251 रुपये का रिचार्ज कर सकते है। इस प्लान के अंतर्गत कंपनी ग्राहकों को अन्य ऑफर्स भी दे रही है। लकी ग्राहक को अपनी फेवरेट टीम के साथ सेल्फी निकालने का चान्स, अपनी फेवरेट टीम की कैप या आईपीएल देखने का मौका मतलब टिकट भी मिलने की संभावना है।
साथ ही साथ कंपनी ने जिओ फ़ोन यूजर के लिए जिओ रेल एप्प के जरिये IRCTC द्वारा दी जाने वाली रेल टिकट बुकिंग सेवा का ग्राहक फायदा उठा पाएंगे। इस एप्प की मदत से ग्राहक रेल बुक या कैंसल कर पाएंगे। रेलवे टिकट बुकिंग के लिए ग्राहक एप्प में डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या इ पेमेंट की मदत से भुगतान कर सकते है।
अगर ग्राहक के पास IRCTC अकाउंट नहीं है तो इस एप्प की मदत से ग्राहक अकाउंट बना सकते है। इसके अलावा रेल के टाइमिंग रुट की जानकारी भी अप्प की मदत से ग्राहक जान पाएंगे।