Reliance Jio को टक्कर देने के लिए इंडियन टेलीकॉम मार्केट में दूसरी कम्पनिया भरपूर प्रयास कर रही है .जब जिओ टेलीकॉम मार्केट में आया तब से बाकि कम्पनिया डरी हुयी है इसमें एयरटेल हो ,वोडाफ़ोन आईडिया हो या bsnl. जिओ को टक्कर देने ये लिए यह कम्पनिया नए प्लान्स ऑफर करते रहते है फिर भी जिओ अपने पैर मजबूती से जमाके रखा है और यूजर की जरुरत के अनुसार बेस्ट प्लान्स ऑफर कर रहा है।
आज हम जिओ के प्लान्स के बारे में जानेंगे जो डेली 2GB डेटा ऑफर कर रहा है , पर इसकी वैलिडिटी अलग अलग है।
Jio ke ye 4 plans dete hai daily 2GB Data
Rs 198
रिलायंस जिओ के Rs 198 प्लान में users को डेली 2GB डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और इस हिसाब से users को टोटल 56GB डेटा मिलता है। डेटा बेनिफिट के अलावा जिओ के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100SMS और जिओ अप्प्स का सबक्रिप्शन मिलता है।
Rs 398
रिलायंस जिओ के इस प्लान में डेली आपको 2GB डेटा मिलता है और साथ ही साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100SMS और कम्प्लीमेंट्री सब्क्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की है और इस ऑफर में टोटल 140GB डेटा मिलता है।
Rs 448
जिओ के Rs 448 रिचार्ज प्लान में यूजर को हर रोज 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है , इसमें यूजर को वैलिडिटी ख़तम होने तक टोटल 168GB डेटा मिलता हैइस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100SMS और जिओ अप्प्स का कम्प्लीमेंट्री सब्क्रिप्शन मिलता है।
Rs 498
जिओ के Rs 498 रिचार्ज प्लान में यूजर को हर रोज 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिन की है , इसमें यूजर को वैलिडिटी ख़तम होने तक टोटल 182GB डेटा मिलता हैइस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100SMS और जिओ अप्प्स का कम्प्लीमेंट्री सब्क्रिप्शन भी मिलता है।