Huawei P20 Pro hindi review :
Huawei P20 Pro इस स्मार्टफोन में 6.1 inch का फुल Hd+ AMOLED का फुल डिस्प्लै आता है। ये मोबाइल एंड्राइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पे चलता है और ये एंड्राइड पाई में भी अपग्रेड हो सकता है। इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2240 की है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन NA से सुरक्षित है और ये एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के फ्रंट में होम बटन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Hisilicon Kirin 970 का प्रॉसेसर लगा हुआ है। Ram और स्टोरेज की बात करे तो इस मोबाइल में 6GB rAm और 128GB इंटरनल स्टोरज दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड लगाके आप इसकी स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Camera
इस मोबाइल में आपको 24.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 3D पोट्रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 3डी फेशियल और कई सारे AR फिल्टर्स मिलेंगे। Huawei P20 Pro के ट्रिपल कैमरा में 40MP RGB 1/1.7 इंच का सेंसर, 20MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलिफोटो लेंस मौजूद है। इस फोन में ऑक्टा-कोर वावे हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 360 डिग्री Face Unlock फीचर है जिससे 0.6 सेकंड में इस मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करने की क्षमता रखता है। ये स्मार्टफोन प्रो डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP 67 Rating के साथ आता है।
बैटरी
बैटरी इस फ़ोन को 4000MAh की दी गयी है और ये स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और ३० मिनट में 58 प्रतिशद तक चार्ज होगी। इस मोबाइल पर लगातार 89 घंटे म्यूजिक प्ले करने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन में सेफ चार्जिंग मेथड भी मुजूद है। इस फोन में Dolby AC-4 Support करता है जिससे स्मार्टफोन में शानदार आवाज आपको सुनाई देने का दावा किया गया है।
कीमत
Huawei P20 Pro (Blue, 6GB RAM, 128GB Storage) की कीमत की बात करे तो ये आपको ये स्मार्ट फ़ोन आपको Rs 49,999 के करीब मिलेगा।