HMD Global का लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia X71 लॉन्च हुआ है। HMD Global ने Taiwan में लॉन्च किया गया पहला फ़ोन है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ है। Nokia 9 PureView भी Nokia X71 के साथ ही में लॉन्च किया है। जानते है इस स्मार्टफोन की खुबिया और कीमत के बारे में।
Nokia X71 की खुबिया :
- HMD Global का Nokia X71 है ये पहला पंच होल सेल्फी कैमरा।
- ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है ये Nokia X71
- 30 अप्रैल के सेल के लिए उपलब्ध होगा ये स्मार्टफोन।
Nokia X71 कंपनी के हाई एंड डिवाइस पोर्टफोलियो का भाग है। इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करे तो Nokia X71 होल-पंच सेल्फी कैमरा , ट्रिपल लेयर कैमरा सेटअप , जिसमे 48 MP का का सेंसर है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर।, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3500 mAh की बैटरी आती है जो फ़ास्ट (18 वॉट ) चार्जिंग को सपोर्ट करती है । ये स्मार्टफोन कंपनी ने मंगलवार 2 अप्रैल को लॉन्च किया है।
Nokia X71 डिज़ाइन :
Nokia X71 की डिज़ाइन की बात करे तो 2.5D डबल-साइडेड ग्लास दिया गया है। फ़ोन की बॅक साइड में कैमरा वर्टिकल पोजीशन में दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरा निचे दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए होल दाहिने साइड पे दिया गया है। और वॉल्यूम बटन बाहे साइड पे दिया गए है। ये स्मार्टफोन ३० अप्रैल सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia X71 स्पेसिफिकेशन्स :
Nokia X71 ड्यूल सिम कार्ड के साथ 6.39 इंच की फूल hd +स्क्रीन है और इसका 19.3:9 रेश्यो है। इसकी ram 6GB की है और और इसमें इनबिल्ड स्टोरेज 128 GB की है जो 256 GB तक माइक्रो एसडी कार्ड से बधाई जा सकती है और ये स्मार्टफोन एंड्राइड पाई के साथ चलता है।
ऑप्टिक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन की बॅक साइड में f/1.8 अपर्चर का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर का 5 मेगापिक्सेल डेफ्ट ऑफ़ फिल्ड सेंसर और ८ मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पे f/2.0 अपर्चर का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी , ब्लूटूथ v5.0, जीपिएस/ A-GPS + GLONASS + Beidou, USB टाइप-C, USB OTG और 3.5mm Head phone जैक का सपोर्ट दिया गया है।
Nokia X71 की कीमत :
कीमत के बारे में बात करे तो ये स्मार्टफोन की कीमत 11900 ताइवान डॉलर के मुताबिक रुपये में इसकी कीमत करीब 26600 रुपये में उपलब्ध होगी। ये स्मार्टफोन हाल ही के दिनों में इंडिया में नहीं मिलेगा , पर ये कब तक इंडिया में आएगा इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। इस स्मार्टफोन सिर्फ सिंगल कलर एक्लिप्स ब्लैक में ग्राहकों में मिलेगा।