आज कल मार्केट में सबसे ज्यादा एंड्राइड फ़ोन्स की डिमांड है। आज कल बहोत सारे एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 6GB DDR4 Ram के साथ लॉन्च हुए है जो की नार्मल PC, Laptop में भी उतनी Ram होती है। दूसरी तरफ डिस्प्लै की रेजोल्यूशन की बात करे तो हमारे घर में जो Television , LED होता है उसका भी रेजोल्यूशन HD होता है, अब बहोत सारे एंड्राइड स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 2K रेजोल्यूशन तो कही 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है।
Google Pixel 3 hindi review :
google pixel 3 में 5.5 का फुल HD + डिस्प्लै मिलता है और इसका एक्सेप्ट रेश्यों 18.9 है। साथ हे साथ प्रोटेक्शन के हिसाब से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। इसका कलर ब्लैक और व्हाइट में आता है। मैट फिनिश होने के कारण इसमें स्क्रैचेस आसानी से नहीं पड़ेगा । सिक्योरिटी के हिसाब से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर की बात करे तो इस स्मार्टफोन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 आता है। 4GB rAm के साथ इसका 64GB और 128GB स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की इसको हैंगिंग और हिटिंग का प्रॉब्लम आपको देखने को नहीं मिलेगा। गूगल के लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 9 पाई इसमें दिया गया है।
कैमरा
इसका फ्रंट कैमरा 8+8 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है। डिवाइस के फ्रंट में दो कमरे का मोडुल दिया गया है उसमे एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरी नॉर्मल लेंस है। 12.2 मेगापिक्सल के के रीयर कैमरा में यूजर एक्सप्रियंस बेहतर बनाने के लिए नाईट साईट , प्ले ग्राउंड और सुपर रेस ज़ूम के फीचर्स आते यही। ये स्मार्टफोन खास सेल्फी लवर्स के लिए है और इसमें बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती है। बैटरी की बात करे तो 2,915mAh की बैटरी आप को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है और इसका बैकअप 8 से 10 तक रहता है। फस्ट चार्जिंग के लिए आपको अलग से पिक्सेल स्टैंड खरीदना पड़ता है। हलाकि इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी कम है लेकिन इसका बैकअप अच्छा है।
कीमत
Google Pixel 3 के कीमत की बात करे तो 64GB वाले वेरियंट की कीमत ₹59,900.00 रुपये है और 128GB स्टोरज वाले वेरियंट वाला स्मार्टफोन अवलेबल नहीं है।