PUBG Game खेलने के लिए Best मोबाइल फोन।
आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, मोबाइल के बिना आज के समय में रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल होगी। स्मार्टफोन जितनी तेजी से पूरी दुनिया में आम जिंदगी का हिस्सा बने हैं, वैसा शायद किसी और चीज के साथ आज तक नहीं हुआ। जब भी हर किसी को टाइम मिलता है तो मनोरंजन के लिए मोबाइल लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखते है या फिर गेम खेलने में लग जाते है।
आज कल दक्षिण कोरियाई गेमिंग निर्मित Pubg Mobile इस गेम का हर कोई दीवाना है। इस गेम की ये खासियत है की रियल प्लेयर इसमें खेलते है। और इस गेम के दुनियाभर में 400 मिलियन से ज्यादा लोगो ने ये गेम डाउनलोड किया है। यह लाइव गेम खेलते वक्त अक्सर गेम लॅक करने लगता है और प्रतिद्वंदी प्लयेर गेम में मार देता है। कई बार तो Mobile हीट करने लगता है, तब गेम खेलने का मज़ा किड़किडा हो जाता है। आज हम आपको बताएँगे की Pubg Mobile Game खेलने के लिए कौनसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन्स आप ले सकते हो ताकि आपको गेम खेलने में संतुस्टी मिले और वो स्मार्टफोन आपके बजट में भी बैठ जाए। आप इसे Amazon पर भी जाकर भी खरीद सकते है।
1)Xiaomi Poco F1
Poco F1 में 6.18 इंच का IPS LCD डिस्प्ले आता है। इसमें 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android v8.1 (Oreo) है और प्रोसेसर Octa core दिया है। इसमें 12 MP + 5 MP Dual प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट में 20 MP कैमेरा दिया है। इसमें लिक्विड कूलिंग तकनीक है। इसमें 4000 mAh बैटरी है जिससे आपको गेमिंग में घंटो का बैकअप मिलेगा इसमें गेम बिलकुल लैक नहीं करेगी और स्मार्टफोन हीट भी नहीं करेगा निचे दिए गए लिंक से आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते हो या और और फीचर्स Amazon स्टोर पर देख सकते हो।
2) Vivo V15
Vivo V15 में 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्लै है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256GB तक आप बढ़ा सकते हैं। इस फोन में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर लगा है और Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 12 + 8 + 5 मेगापिक्सेल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसमें 4000 mAh क्षमता की बैटरी है,जिससे गेमिंग में घंटो अच्छा परफॉरमेंस मिलेगा। Pubg गेम खेलते समय ये स्मार्टफोन बिलकुल लॅक नहीं करेगा Amazon स्टोर पर जाकर आप और स्पेफिकेशन देखकर खरीद सकते हो।
3) Oppo F11 Pro
Oppo F11 Pro में 6.53 इंच का IPS LCD डिस्प्लै मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 (Pie) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वी5 का उपयोग किया है। इसमें आपको 4000 mAh की स्ट्रांग बैटरी मिलेगी। जो की pubg गेम खेलने में घंटो तक सहायता करेगी। इसमें 48 एमपी + 5 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा दिया है। और फ्रंट में 16 एमपी कैमरा दिया है जो सेल्फी लवर्स को काफी पसंद आएगा। ये गेम खेलते वक्त बिलकुल लॅक नहीं करेगा और हीट भी नहीं करेगा। आप Amazon स्टोर पर जाकर ये ऑनलाइन खरीद सकते हो।
4)Realme 2 Pro
Realme 2 Pro me 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्लै दिया है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी8.1 (ओरियो) दिया है। कैमरा में 16 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा दिया है और 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3500 mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन भी बिल्कुत हीट नहीं करता है और Pubg गेम खेलने के लिए ये बेहतर स्मार्टफोन है। निचे हमने Amazon स्टोर की लिंक दी है आप जाकर खरीददारी कर सकते हो।
5) Samsung Galaxy S9 Plus
Samsung Galaxy S9 Plus में 6.2 इंच का क्वॉडएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले आता है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है और आप ये 256GB तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हो। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android v8.0 Oreo है और प्रोसेसर Exynos 9810 octa core है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का डुअल प्राइमरी कैमरा है और साथ में फ्रंट वाला 7 मेगापिक्सेल दिया है। इसमें 3500mAh की बैटरी है और ये बैटरी आपको गेमिंग के लिए अच्छा बैकउप देगी। और मोबाइल हीट नहीं करेगा। निचे दिए गए लिंक से ये स्मार्टफोन आप Amazon पर ऑनलाइन खरीद सकते हो।
6) Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का IPS LCD डिस्प्ले आता है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसमें 48 MP + 5 MP का डुअल प्राइमरी कैमरा है। और फ्रंट में 13 MP कैमरा रेजल्यूशन दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android v9.0 (Pie) है और बैटरी की क्षमता 4000 mAh की दी गई है और ये Li-Polymer टाइप की है। जो की Pubg के लिए बेहतर परफॉर्मन्स देगी। ये समरफोने भी हीट और लॅक नहीं करेगा। निचे दिए गए लिंक से आप इसे Amazon पर खरीद सकते हो और साथ ही साथ और स्पेसिफिकेशन्स देख सकते हो।
ये सभी स्मार्टफोन मिडिल रेंज प्राइस के है इनके बैटरी और स्पेसिफिकेशन्स बेहतर है जो की गेमिंग के लिए अच्छा परफॉर्म देंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में भी ये अच्छा रोल निभाएंगे। PUBG खेलने के शौकीन आप सभी हो, पर आप क्या ये जानते हो PUBG से जुडी एक्सेसरीज अमेज़न पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाती है। आप PUBG के शौकीन हो तो Amazon स्टोर पर जाकर इन्हे खरीद सकते है।