Airtel पर अब 10GB 4G डेटा मिलेगा बस यह नंबर डायल करो और इसकी वैधता 28 दिन की होगी। हेलो फ्रेंड्स आप सभी My Airtel App के बारे में जानते हो उस Application में हर रोज ऑफर दिखती है। इस Application की मदद से आप एयरटेल रिचार्ज में डिस्काउंट और डिस्काउंट रेट में इंटरनेट रिचार्ज का लाभ ले सकते हो। Airtel अभी नए यूजर के लिए My Airtel App डाउनलोड करने पर 1.2 जीबी का 2G 3G डेटा दे रहा है।
हमने यहां पर वर्किंग एयरटेल इंटरनेट ट्रिक्स का भंडार है आपको यहां पर कई सारे टिप्स और ट्रिक्स मिलेंगे। अब एयरटेल जहां पर 4G की सेवा जिन राज्यों में शुरू की है वहां पर 28 दिनों के लिए 10GB 4G डाटा प्रोवाइड कर रहा है वह भी फ्री में।
अपडेट
यह ऑफर स्पेसिफिक यूजर के लिए उपलब्ध है। इसका हमें आज ही पता चला है यह ऑफर कोलकाता, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरला, तमिलनाडु इन राज्यों में वर्किंग है।
एयरटेल 10GB 4G डाटा फ्री 90 दिनों के लिए
- अपने मोबाइल से 5999555 यह नंबर टोल फ्री है यह डायल करें
या फिर अन्य नंबर ट्राई करें जो नीचे दिए गए हैं
डायल 521 22 यह डायल करने पर 90 दिनों के लिए 2GB 4G डाटा मिलेगा
डायल 51111 यह डायल करने पर आपको 30 दिनों के लिए मुफ्त 1GB डाटा जिओ 4G होगा वह मिलेगा - कुछ मिनट प्रतीक्षा करने के बाद आपको 28 दिनों के लिए एयरटेल का 10GB डाटा 28 दिनों की वैधता के साथ मैसेज मिलेगा
- अब आप My Airtel App में जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं
नोट- यह याद रखें कि आपको डेली का 1GB 4G डाटा दिया गया है वह आप 4G इनेबल्ड मोड में ही रहने दे ऐसा ना करने पर आपका बैलेंस कट सकता है।
इस ऑफर के नियम और शर्तें
1) आपको s.m.s. करने के बाद कम से कम 1 घंटे तक कंफर्म होने का इंतजार करना होगा।
2) यह ऑफर सिर्फ एयरटेल नेटवर्क के लिए मान्य होगा।
3) एयरटेल इस ऑफर को कभी भी बंद करने का अधिकार रखता है।
4) यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध है और ग्राहक को डेली का 1GB 4G डाटा प्रदान किया जाएगा।
5) आपको यह डाटा इस्तेमाल करते समय यह 4G मोड में उपयोग करना होगा अन्यथा आप का मेन बैलेंस में से कुछ बैलेंस कट सकता है।
6) यदि आप इस ऑफर के लिए पात्र नहीं है तो ना तो एयरटेल और ना ही हम (Technowanted.com) इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
7) अगर कोई इस ऑफर का दुरुपयोग करता है तो Airtel यूजर्स या ग्राहकों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।
8) कई यूजर डाटा की जगह फ्री कॉलिंग सेकेंड्स ले रहे हैं। अगर आप 4G डाटा प्राप्त नहीं करते तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं है और हम ऐसा कोई वादा नहीं करते कि आपको यह डाटा मिलेगा ही।