Pubg Mobile ये गेम आजकल दुनिया भर में पॉपुलर हो चूका है। लैपटॉप हो या कम्प्यूटर या Mobile Smartphone हर जगह लोग लोग इस पॉपुलर गेम को खेल रहे है। Pubg Mobile ये गेम दिसम्बर 2017 में कम्प्यूटर और Xbox प्लेटफार्म के लिए लॉन्च हुआ था। अब इस गेम ने गेमिंग के सरे रिकॉर्ड तोड दिए है। इस गेम का मोबाइल वर्जन फरवरी या मार्च में लॉन्च किया गया था। अब इसको पूरा 1 साल हो चूका है। जानते है Pubg Mobile के लिए Xiaomi Poco F2 के फीचर्स।
Xiaomi Poco F2 ये स्मार्टफोन मिडल रेंज स्मार्टफोन की कैटगरी में आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 26,990 रुपये है। और ये स्मार्टफोन अप्रैल 2019 में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन फीचर्स के मुताबिक Pubg Mobile गेम खेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी। ये स्मार्टफोन बिलकुल लॅक नहीं करेगा और हीट भी नहीं करेगा।
Amazon के स्टोर पर जाकर आप अन्य फीचर, प्राइस लिस्ट, फ़्लैश सेल के बारे में आप देख सकते हो।
Xiaomi Poco F2 के फीचर्स
1) Xiaomi Poco F2 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड वी9.0 है।
2) Xiaomi Poco F2 का डिस्प्ले 6.2 इंच का है और इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080 x 2340 का है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 409PPI है और इसका डिस्प्ले टाइप IPS एलसीडी है।
3) चिपसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 दिया है और इसका प्रोसेसर 8 कोर का दिया है। साथ ही साथ ग्राफ़िक्स Adreno 640 है।
4) इसमें 6GB rAm है और इंटरनल स्टोरेज मेमोरी 128GB है जो की आप माइक्रो एसडी से 256GB तक बढ़ा सकते हो।
5) इसमें 16MP + 8MP + 5MP Triple प्राइमरी कैमरा दिया है जो की एलइडी फलश के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1080 x 2340 पिक्सेल की है। फ्रंट में भी 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो की सेल्फी लवर्स को जरूर पसंद आएगा।
6) बैटरी की बात करे तो 4100 एमएएच की बैटरी जो की ली पॉलीमर के साथ आएगी। इसका मतलब गेमिंग के लिए ये बढ़िया स्मार्टफोन है Pubg के लिए ये मिडिल रेंज में बढ़िया स्मार्टफोन है।
7) मल्टीमीडिया फीचर में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक दिया है और फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन पर दिया है।
Xiaomi Poco F2 में बढ़िया डिस्प्ले, बेस्ट कैमरा, बढ़िया बैटरी बैकअप और बढ़िया प्रोसेसर दिया गया है और आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा और Pubg गेम के लिए अच्छी चॉइस होगी।