Cold Coffee Kaise Banaye
हेलो फ्रेंड्स अक्सर हम होटल में बड़े मजे से Cold Coffee लेते हैं। लेकिन आज हम आपको Cold Coffee Recipe घर पर कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी देंगे। इससे आप घर पर ही Cold Coffee Recipe बना पाएंगे। चलिए देर न करते हुए Cold Coffee Recipe बनाने की विधि जानते हैं। Cold Coffee आपको हर रेस्टोरेंट में मिल जाएगी लेकिन इसको घर पर बनाना बहुत ही आसान है।
Cold Coffee Recipe बनाने की सामग्री।
आधा लीटर या दो ग्लास फुल फैट मिल्क, 4 टेबलस्पून नेस्कैफे कॉफी पाउडर, Hershey’s chocolate Syrup, एक चम्मच chocolate पाउडर, आधा कप चीनी और आइस क्यूब। Garnish इसके लिए chocolate Powder और chocolate Sprinkles .
Cold Coffee Recipe बनाने की विधि।
सबसे पहले नेस्कैफे कॉफी पाउडर को पानी के साथ मिक्स कर लेंगे। इसके लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और इसको अच्छे से मिक्स करें। इसमें आपको दो चम्मच कॉफी पाउडर लेनी है इस तरह अच्छे से Coffee बनानी है।
इसके बाद आपको एक मिक्सर के जार में दो गिलास ठंडा दूध लेना है। हम Cold Coffee बनाने जा रहे हैं इसलिए ठंडा दूध लेना जरूरी है। इसमें हमने फुल फैट मिल्क का इस्तेमाल किया है और यह मिक्सर में ग्राइंड कर लेते वक्त काफी झाग बन जाएगा और इससे कॉफी बहुत ही टेस्टी बनेगी।
इसने जो कि हमने मिक्सर के जार में जो दूध लिया है उसमें हमें जो पहले Coffee का मिक्चर बनाया था वह हमें डाल देना है। उसके बाद आपको अपने स्वादानुसार चीनी डाल देनी है। जैसा आप पसंद करते हैं उससे उसके ही अनुसार आप चीनी डाल दे। इसके बाद जार में हमें आइस क्यूब डालने हैं और उसके बाद chocolate पाउडर कम से कम 2 चम्मच डाल देना है। लेकिन यह ऑप्शनल है आप चाहे तो नहीं डाल सकते हैं। इस मिक्सचर को मिक्सर में कुछ समय ग्राइंड करना है।
ग्राइंड करने के बाद हमारी Cold Coffee तैयार है। यह आपको काफी झागदार दिखेगा। इस तरह से आप की Cold Coffee तैयार हो चुकी है।
उसके बाद गिलास में chocolate सिरप डाल देना है। ध्यान रखें कि यह chocolate सिरप आपको ग्लास की साइड में डाल देना है और बॉटम में भी chocolate Syrup डाल देना है। इसके बाद Cold Coffee को उस गिलास में डाल देना है। उसके बाद उसी गिलास में Cold Coffee का थोड़ा सा झाग और डाल दे इससे Cold Coffee बहुत ही टेस्टी लगेगी।
इस ग्लास को डेकोरेट करने के लिए गिलास में chocolate पाउडर डालना है। उसके बाद कुछ chocolate Sprinkles डाल दे। इस तरीके से chocolate कॉफी बिल्कुल तैयार हो जाएगी और यह सर्व करने के लिए बिल्कुल रेडी हो जाएगी।
दोस्तों आशा करते हैं आपको Cold Coffee kaise banaye की विधि समझ में आ चुकी है। अगर Cold Coffee बनाते समय ऊपर दी गई पूरी जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। और इस तरीके से बनाते हैं तो आपकी Cold Coffee बहुत ही टेस्टी बन जाएगी। अगर घर पर कोई मेहमान आए या धूप के दिनों में यह कोल्ड कॉफी जरूर बनाएं।