Air Hostess Kaise Bane
हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको ऐसे कोर्स के बाद बारे में बताने जा रहे हैं कि जिस कोर्स को करके आप आसमान में उड़ सकते हैं. उस कोर्स को करने के लिए आपको साइंस में एडमिशन लेने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ आर्ट कॉमर्स मैं भी एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स को करके आप एयर होस्टेस बन सकते हैं.
एयर होस्टेस एक हाई प्रोफाइल प्रोफेशनल जॉब है जोकि यंग गर्ल्स का सपना होता है. तो ऐसा सपना आपको भी पूरा करना है तो आप सही जगह आए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एयर होस्टेस कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
एयर होस्टेस जॉब दूर से देखने में बहुत आसान लगता है,पर इतना आसन है नहीं. इस जॉब को करने से पहले आपको रिस्पांसिबल होना चाहिए और बिहेवियर स्किल अच्छा होना चाहिए. यह सब कुछ जानने के लिए आपको सीखना चाहिए और सीखने के लिए आपको एक कोर्स डिप्लोमा और डिग्री की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं की how to become an air hostess यानी कैसे एयर होस्टेस बनते हैं.
ज्यादातर कंपनियां फीमेल स्कूल इस जॉब में सिलेक्ट करती है बहुत कम कंपनियां Male People को भी इस जॉब के लिए लेते हैं. और इसके लिए आपको होनी चाहिए 17 से लेकर 26 वर्ष की उम्र तक.
HSC के बाद कैसे बन सकते हैं एयर होस्टेस, यहाँ जानिए पूरा प्रोसेस सरल हिंदी भाषा में। यदि आप एक फ्रेंडली स्वभाव की है और सभी प्रकार के लोगों के साथ आसानी से घुल मिल सकती है, तो आप Air Hostess या स्टीवर्ड के रूप में विमानों के केबिन क्रू में करियर पर विचार कर सकते हैं।
एक Air Hostess की कई जिम्मेदारियां होती हैं। वह हर यात्री का स्वागत करती है, प्रत्येक को अपनी सीट पर गाइड करती है और उन्हें अच्छे से सेटल करती हैं, सुरक्षा का ध्यान रखती हैं और इसके अलावा भी कई जिम्मेदारियां एक Air Hostess निभाती हैं। महिलाएं आमतौर पर इस करियर को पसंद करती हैं, हालांकि पुरुष भी ये काम कर सकते हैं और उन्हें ‘स्टूवर्स’ कहा जाता है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कौशल्य और गुण
एक सफल कैरियर के लिए एयर होस्टेस के लिए निचे दिए गए कौशल्य आवश्यक हैं।
- जिम्मेदारी की भावना
- आकर्षक व्यक्तित्व
- अच्छी फिजिक
- लंबे समय तक काम करने के लिए धैर्य
- कर्तव्य के प्रति व्यवस्थित दृष्टिकोण
- संचार और इंटरैक्टिव कौशल
- लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी
- अच्छी आवाज
- टीम स्पिरिट
- पॉजिटिव एटीट्यूड
- सेंस और ह्यूमर
कौन है एयर होस्टेस बनने के लिए एलिजिबल
- कैंडिडेट को अंग्रेजी में महारत प्राप्त होनी चाहिए
- उम्र 18 – 26 वर्ष तक होनी चाहिए
- हॉस्पिटैलिटी में डिग्री के साथ 10 + 2, या अन्य स्नातक की डिग्री
- न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेंटीमीटर, वजन ऊंचाई के अनुपात में
- भारतीय पासपोर्ट के लिए एलिजिबल
- अविवाहित
- परफेक्ट आईसाइट
- फिट और अच्छा स्वास्थ्य
- फेयर कलर
- 6/24 आई विजन
एक रिटर्न एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद एक प्रारंभिक स्क्रीनिंग होगी। सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग मिलेगी और इसके बाद उनका सेलेक्शन होगा।
करियर स्कोप और नौकरी संभावनाएं
इसमें आपको प्रमोशन के कई अवसर मिलते हैं और आपकी स्किल्स भी समय के साथ डेवलप होती रहती है। एक एयर होस्टेस के रूप में लगभग 10 वर्षों के बाद, आपको ग्राउंड होस्टेस, चेक होस्टेस, या अन्य एयरलाइन से संबंधित नौकरियां मिलेगी।
हालांकि एयरलाइंस आमतौर पर भर्तियों के लिए विज्ञापन देती हैं, व्यक्ति अपनी पहल पर आवेदन भेज सकते हैं।
सैलरी
अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस डॉमेस्टिक एयरलाइन्स की तुलना में बेहतर भुगतान करती हैं, लेकिन यहां तक कि डॉमेस्टिक एयर होस्टेस लगभग रु .25,000- 40000 रुपए तक कमाती हैं। वहीं वरिष्ठ पदों पर 50,000 से 75,000 रुपए प्राप्त होते हैं।
- प्राइवेट एयरलाइंस आपको हर महीने 2 लाख रुपये का भुगतान कर सकती हैं।
- एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट / एकेडमी
- यदि आप एक एयर होस्टेस / स्टीवर्ड के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इन इंस्टिट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं
- एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट / एकेडमी
- एयर होस्टेस अकादमी, बैंगलोर, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई
- यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
कोर्सेज के नाम
एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विस
एयर होस्टेस एंड फ्लाइट स्टुअर्ड
एविएशन कार्गो
एविएशन सिक्योरिटी अवेयरनेस बेसिक
हॉस्पिटैलिटी एंड कस्टमर सर्विस
पायलट ट्रेनिंग (एमपीएल)
दोस्तों आशा करते है की Air Hostess Kaise Bane यह लेख से आपको उचित जानकारी मिली है।